अमरावती

शिवसेना नेता दीपाली सैय्यद पर कार्रवाई करे

राजापेठ पुलिस थाने में भाजपा महिला मोर्चा ने दी शिकायत

अमरावती/ दि. 1– शिवसेना नेता दीपाली सैय्यद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित शब्दों का उपयोग किया है. इस वजह से उसके खिलाफ बडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की महिला पदाधिकारियों ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, दीपाली सेैय्यद ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए गालियां दी है. इस आपत्तिजनक बयान से देश की बदनामी हो गई है. देशवासियों की भावनाओं पर आघात पहुंचा है, प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह के बयान देना एक तरह से अपराध है. राजनीतिक दलों में दरारे निर्माण हो रही है. दीपाली सैय्यद के बयान काफी गंभीर है, अगर उसपर कार्रवाई नहीं की गई तो सामाजिक स्थिति बिगडने की संभावना है. बगैर दबाव के उचित कार्रवाई की जाए, प्रधानमंत्री किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश के है, उन्हें गालियां देना हमारी संस्कृति नहीं है, इसलिए कडी कार्रवाई होना ही चाहिए, ऐसी शिकायत देते वक्त लता देशमुख, आसावरी देशमुख, श्रद्धा गहलोत, लविना हर्षे, सुरेखा लुंगारे, उन्नती शालिग्राम, किरण देशपांडे, अलका सप्रे, नलिनी चिखलकर, तृप्ती वाट, ललिता सूर्यवंशी, रोशनी वाकले, लक्ष्मी पांडे, रिता मोखलकर, सविता ठाकरे, संगिता तोंडे, राधा कुरील सविता भागवत आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button