शिवसेना नेता मनिषा कायंदे की नेभनानी के निवास पर भेंट

अमरावती/दि.30– शिवसेना शिंदे गुट की प्रमुख नेत्री व विधान परिषद सदस्य एड. मनिषा कायंदे ने आज अमरावती जिले के दौरे पर पहुंचने के बाद शिंदे गुट वाली शिवसेना के सिंधी सेल के मुख्य राज्य समन्वयक नानकराम नेभनानी के निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट दी. इस समय नानकराम नेभनानी ने अपने परिजनों के साथ एड. मनिषा कायंदे का अपने निवासस्थान पर भावपूर्ण सत्कार किया.