अमरावती

शिवसेना नेता राजेंद्र तायडे कोरोना संक्रमित

परिवार के दो सदस्य किये गये होम आयसोलेट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – इस समय जिले में कोरोना का संक्रमण चारों ओर बडी तेजी से फैल रहा है और अब प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ ही राजनीति से जुडे लोग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है. इसी श्रृंखला में अब स्थानीय शिवसेना नेता, पूर्व महापौर व पार्षद डॉ. राजेंद्र तायडे कोरोना संक्रमण की चपटे में आ गये है तथा उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें नवाथे चौक के होटल रंगोली पर्ल में शुरू किये गये निजी कोविड अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी है कि, पार्षद डॉ. राजेंद्र तायडे के परिवार में अन्य दो लोगोें की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी है. किन्तु इन दोनोें लोगोें को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है. इसके अलावा तायडे परिवार के संपर्क में आये सभी लोगोें से खुद को होम कोरोंटाईन करते हुए अपनी कोरोना टेस्ट करवाने हेतु कहा गया है.

Back to top button