अमरावती

विधायक कडू की विश्रामगृह पर औचक भेंट से शिवसेना नेताओं में संभ्रम

चल रही राजनीतिक चर्चाएं

अमरावती/दि.10- अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अमरावती शासकीय विश्रामगृह को औचक भेंट दी. विधायक कडू की बाइक पर शासकीय विश्रामगृह में अचानक एन्ट्री होने से राजनीतिक चर्चाएं चल रही थी. इस समय वहां पर मौजूद मीडिया व उपस्थित कार्यकर्ताओं भी उन्हें पहचान नहीं पाए. उद्धव ठाकरे का अमरावती आगमन होने से शासकीय विश्रामगृह में उपस्थित शिवसेना के पदाधिकारी संभ्रम में पड गए. हुआ यूं कि, विधायक बच्चू कडू दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष है. यह पद राज्यमंत्री दर्जे का होने से उनके आसपास हमेशा पुलिस बंदोबस्त और कार्यकर्ताओं का जमावडा रहता है. लेकिन रविवार रहने से कटिंग करने गया था, इसके बाद ऐसे ही विश्रामगृह पर आने की बात विधायक कडू ने कही. रविवार की रात पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विश्रामगृह में आगमन होने वाला था, इसलिए यहां पर शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी व शिवसैनिक उपस्थित थे. लेकिन अचानक बच्चू कडू की एन्ट्री होने से सूर्यवंशी भी संभ्रम में पड गए. विधायक कडू ने सुधीर सूर्यवंशी से आस्थापूर्वक पूछताछ करते हुए उद्धव ठाकरे के आगमन के बारे में पूछा. पश्चात अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां से रवाना हुए.
हालही में शिंदे-फडणवीस सरकार में अजीत पवार शामिल होकर उन्हें उपमुख्यमंत्री पद मिलने से मीडिया के सामने विधायक कडू ने नाराजगी व्यक्त की थी. तथा सरकार का घर का अहेर दिया था. इसलिए विधायक बच्चू कडू फिलहाल चर्चा में है. ऐसे में रविवार 9 जुलाई को उन्होंने अचानक विश्रामगृह में भेंट देने से इसको लेकर शहर में चर्चाएं चल रही है.

Related Articles

Back to top button