अमरावती

अनशनकर्ता किसानों से शिवसेना पदाधिकारियों ने की भेंट

तहसीलदार को समस्याओं से कराया अवगत

नांदगांव खंडेश्वर / दि.६- नांदगांव खंडेश्वर तहसील के किसान सुशीला पांडे व गुनील भोसले ने अपनी विविध मांगों को लेकर अनशन शुरु किया है. उक्त किसानों ने बेमियादी अनशन को शिवसेना के धामनगांव संपर्क प्रमुख पुरुषोत्तम बनसोड, युवासेना उपजिला प्रमुख शुभम परलीकर, अमोल शिरभाते ने भेंट की. कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त दोनों किसानों को सरकार की कुआं योजना से वंचित रहना पड़ रहा है.किसानों की समस्या पर ध्यान केंद्रीत करते हुए संबंधित अधिकारी उनसे मुलाकात करें. तथा तहसीलदार व कार्यकारी अधिकारी से संपर्क कर किसानों की समस्या हल करने के लिए शिवसेना और युवासेना के पदाधिकारियों ने प्रयास किया.

Back to top button