अमरावती
शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का नगरागमन…

अमरावती- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठकारे का रविवार की रात नगरागमन हुआ. रात 9 बजे बडनेरा शहर के यवतमाल टी पाईंट पर उनका सैकडों की संख्या में शिवसैनिकों ने जयघोष के नारों के साथ गरमजोशी से स्वागत किया. पश्चात अंबानगरी में आगमन होते ही राजापेठ व राजकमल चौक पर पुष्पगुच्छ व पुष्पमाला देकर स्वागत करते हुए सह संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, जिला प्रमुख प्रीति बंड, दिनेश बूब, प्रशांत वानखडे, आशीष धर्माले, श्याम देशमुख, उमेश घुरडे, आसावरी देशमुख समेत सैकडों शिवसैनिक दिखाई दे रहे हैं.