अमरावती

शिवसेना की 10 मार्च को शोभायात्रा

तिथि अनुसार मनाई जाएगी शिवजयंती

* 14 तरह की झांकी, संदल, दिंडी, ढोल-पथाकों का समावेश
* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/ दि.6 – शिवसेना (शिंदे गुट) शहर शाखा की ओर से तिथि अनुसार 10 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. शाम 5 बजे बुधवारा से यह शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा. इसमें 14 विभिन्न प्रकार के चित्ररथ झाकियां, संदल दिंडी, झांझ, ढोल पथक, डिजे, आतिषबाजी का समावेश रहेगा, ऐसी जानकारी वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में शिवसेना के शहराध्यक्ष संतोष बद्रे ने दी.
आगे जानकारी देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शिवसेना शहर शाखा की ओर से मनाई जा रही है. इस अवसर पर भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. शुक्रवार 10 मार्च की शाम 5 बजे बुधवारा से राज्य के उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराजे देसाई, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजित अडसूल, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर, पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी, एड. प्रशांत देशपांडे, जिलाध्यक्ष अरुण पडोले, शहराध्यक्ष संतोष बद्रे की उपस्थिति में शोभायात्रा निकाली जाएगी.
यह शोभायात्रा बुधवारा से आरंभ होकर गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट मार्ग से होते हुए भाजीबाजार फिर वापस बुधवार में पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा. शोभायात्रा का विशेष आकर्षण याने विभिन्न प्रकार की 14 चित्ररथ झाकियां, बाभुलगांव व जालना का संदल, स्वराज्य ढोल पथक, डीजे, झांझ पथक, महापुरुषों की झांकियां, दिंडी, लेझिम के साथ आकर्षक आतिषबाजियां रहेगी. अमरावतीवासी इस शोभायात्रा में शामिल हो, ऐसा आह्वान पत्रकार परिषद के माध्यम से संतोष बद्रे ने किया. इस समय विदर्भ संपर्क प्रमुख निशांत हरणे, जिला प्रमुख गोपाल अरबट, शहर प्रमुख आशिष ठाकरे, प्रवीण विधाते, सुनील केने, इंद्र तिवारी, महिला जिला प्रमुख अर्चना इंगोेले, महिला शहर प्रमुख वृंदा मुक्तेवार, शारदा पेंदाम, शहर संगठक प्रीति साहू, चंदू आठवले, अजय महल्ले, पंकज मुंडे, नितेश शर्मा, निखिलेश रामरख्यानी, राजू देवडा, समीर कोरपे, संजय देवकर, निलेश जाधव, राजेश धोटे, योगेश मानेकर आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button