अमरावती

मनपा चुनाव के लिए शिवसेना ने शुरू की तैयारियां

अमरावती/दि.16 – एक वर्ष बाद फरवरी 2022 में अमरावती महानगरपालिका के आम चुनाव होने है. जिसके लिए शिवसेना द्वारा अभी से अपने मोर्चे तैयार करने शुरू कर दिये गये है. जिसके तहत शहर में प्रभागनिहाय पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जा रही है. ऐसी जानकारी शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे द्वारा दी गई है.
बताया गया है कि, शहर में शिवसेना को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने हेतु पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के आदेश तथा पश्चिम विदर्भ समन्वयक अरविंद नेरकर व संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव के निर्देश पर महानगर प्रमुख पराग गुडधे द्वारा शहर में उपमहानगर प्रमुख, विभाग प्रमुख व प्रभाग प्रमुख पद पर पदाधिकारियों के नियुक्ति की घोषणा की गई है. शिवसेना की नई कार्यकारिणी में नवसारी प्रभाग क्रमांक 3, शेगांव-रहाटगांव प्रभाग क्र. 1, संत गाडगेबाबा पीडीएमसी प्रभाग क्र. 2 तथा एसआरपीएफ कैम्प प्रभाग क्र. 9 के लिए उपमहानगर प्रमुख पद पर विजय ठाकरे की नियुक्ति की गई है. साथ ही महेंद्र कालोनी प्रभाग क्र. 5, विलास नगर-मोरबाग प्रभाग क्र. 6, जवाहर गेट प्रभाग क्र. 14, जवाहर स्टेडियम प्रभाग क्र. 7 के लिए उपमहानगर प्रमुख पद पर पंजाब तायवाडे की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा जमील कालोनी प्रभाग क्र. 4, अलीम नगर प्रभाग क्र. 16, छाया नगर-गवली पुरा प्रभाग क्र. 15 के लिए असलम खान पठान को उपमहानगर प्रमुख नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सूतगिरणी प्रभाग क्र. 20, राजापेठ प्रभाग क्र. 18, फ्रेजरपुरा प्रभाग क्र. 11, रूक्मिणी नगर प्रभाग क्र. 12, बेनोडा प्रभाग क्र. 10 के लिए उपमहानगर प्रमुख पद पर संजय शेटे की नियुक्ति हुई है. वहीं बडनेरा जुनी बस्ती प्रभाग क्र. 21 व नई बस्ती प्रभाग क्र. 22 के लिए सुनील बान्ते को उपमहानगर प्रमुख का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा गौरक्षण अंबापेठ प्रभाग क्र. 13, गडगडेश्वर प्रभाग क्र. 17 तथा साईनगर-अकोली प्रभाग क्र. 19 के लिए उपमहानगर प्रमुख पद पर सुनील राउत की नियुक्ति की गई है. वहीं शेगांव-रहाटगांव व नवसारी क्षेत्र के लिए विभाग प्रमुख पद पर श्रीराम मारोटकर की नियुक्ति की गई है.

sunil-kharate-amravati-mandal

मनपा में पार्टी की ताकत बढाने का प्रयास

मनपा चुनाव की दृष्टि से पार्टी हाईकमान को जो बदलाव अपेक्षित है, वे तमाम बदलाव इस बार किये गये है. पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के आदेशानुसार इस बार पार्टी को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत किया गया है. प्रत्येक दो वर्ष में कार्यकारिणी का नूतनीकरण किया जाता है. इस बार हमने अपने स्तर पर वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पदाधिकारियों का चयन किया.
– सुनील खराटे
जिला प्रमुख, शिवसेना

Back to top button