अमरावतीमुख्य समाचार

शिवसेना ने निकाली महंगाई की शवयात्रा

कलेक्ट्रेड पर केंद्र सरकार के निषेध में बोंबाबोंब आंदोलन

* बढती महंगाई पर तुरंत नकेल कसने की मांग
अमरावती/दि.20- आज महानगर शिवसेना द्बारा महंगाई की शवयात्रा निकालकर केंद्र सरकार का निषेध किया. जिलाधीश कार्यालय पर महंगाई की शवयात्रा व बोंबाबोंब आंदोलन कर केंद्र सरकार से बढती महंगाई पर तुरंत नकेल कसने की मांग की गई. शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव के प्रमुख मार्गदर्शन में महानगर प्रमुख प्रराग गुडधे के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया. आंदोलन में शामिल महिलाओं ने महंगाई की शवयात्रा को कांधा देकर सरकार से पुराने दिन लौटाने की मांग की.
महानगर शिवसेना द्बारा महंगाई के खिलाफ किये गये इस आंदोलन में जिला प्रमुख राजेश वानखडे, सुनिल खराटे, श्याम देशमुख, उपमहानगर प्रमुख विजय ठाकरे, सुनिल राउत, युवा सेना जिला प्रमुख प्रमोद धनोकार, उपजिला प्रमुख वैभव मोहकर, शहर प्रमुख चेतन काले, प्रशांत वानखडे, प्रदीप बाजड, महिला आघाडी जिला प्रमुख मनीषा टेंभरे, पूर्व पार्षद जयश्री कुर्‍हेकर, राजश्री जठाले, प्रतिभा बोपशेट्टी, वैशाली विधाते, वैशाली राणे, सचिन ठाकरे, अतुल सावरकर, शरद वानखडे, अक्षय चराटे, संजय गव्हाले, प्रतिक डुकरे, केतन मसतकर समेत असंख्य शिवसैनिक शामिल हुए थे.
इन दिनों महंगाई तेजी से बढ रही है. इंधन, खाद्य तेल, गैस, अनाज सभी चिजों के दाम आसमान पर है. जिससे आम जनता का जिना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आयी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि, पुराने दिन ही अच्छे थे. इसलिए सरकार पुराने दिन ही लौटाए व लोगों को महंगाई की मार से मुक्त करें, यह मांग शिवसेना द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button