अमरावतीमहाराष्ट्र

वीर बालिका करीना थापा का शिवसेना उबाठा ने किया सत्कार

सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्त सम्मानपत्र प्रदान कर किया गौरव

अमरावती /दि.7– आग की लिपटों में घीरे अपार्टमेंट से अपने प्राण की परवाह किये बिना 70 परिवारों की रक्षा करने वाली वीर बालिका करीना थापा का क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती निमित्त शिवसेना उबाठा के प्रकाश मारोटकर ने गत रोज करीना के घर जाकर उसका सत्कार किया. साथ ही सम्मानपत्र पुष्पगुच्छ व शॉल प्रदान कर वीर बालिका करीना का गौरव किया गया.
बता दें कि, स्थानीय कठोरा परिसर स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल के पास जय अंबा अपार्टमेंट की बीविंग में दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में कुछ दिन पहले आग लग गई थी और फ्लैट से बडे पैमाने पर धुआ निकल रहा था. इस समय फ्लैट की नीचली मंजिल पर रहने वाली 17 वर्षीय करीना थापा ने तुरंत ही बंद रहने वाले फ्लैट का ताला तोडा और भीतर जाने का प्रयास किया. इस समय पूरा फ्लैट आग की लपटों और धुएं के गुबार से भरा हुआ था. जिसके चलते करीना थापा ने आग पर लगातार पानी फेंकते हुए गैस सिलेंडर के आसपास लगी आग को बुझाया और बुरी तरह से गर्म हो चुके गैस सिलेंडर को फ्लैट से बाहर निकाला. इस दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोर्ट भी हो सकता था. जिससे करीना थापा सहित अपार्टमेंट में रहने वाले 70 परिवारों की जान खतरे में पड सकती थी, लेकिन करीना थापा द्वारा दिखाई दी समय सूचकता व सतर्कता के चलते संभावित अनर्थ टल गया.
करीना थापा के इस साहसी कार्य की दखल प्रशासन द्वारा भी ली गई. जिसके चलते विगत 25 दिसंबर को ही करीना थापा को राष्ट्रपति के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही शिवसेना उबाठा की ओर से भी करीना थापा के घर पहुंचकर उसका सम्मानपूर्व गौरव किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष बालासाहब भागवत पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर विधानसभा संगठक बालासाहब राणे, विष्णपंत तिरमारे, शहर प्रमुख नीलेश इखार, पवन शिरभाते व सहायक निबंधक योगेश जयस्वाल आदि उपस्थित थे.

Back to top button