अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक गोर्‍हे के वक्तव्य का शिवसेना उबाठा महिला मोर्चा ने किया निषेध

जिलाप्रमुख अलका पारडे के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

दर्यापुर/दि.4-हालही में हुए एक कार्यक्रम में केवल प्रसिद्धी मिलने के उद्देश्य से शिंदे गुट की विधायक नीलम गोर्‍हे ने एक पद हासिल करने के लिए दो मर्सिडीज का देनी पडती है, ऐसा कहा था. उनके कहे अनुसार उन्होंने अब तक लगभग 6 पद संभाले है. इसलिए उन्हें 12 मर्सिडीज कार का पूरा हिसाब देना चाहिए, अन्यथा मातोश्री की सीढियों पर नाक रगडकर माफी मांगनी चाहिए, यह आह्वान शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की अमरावती महिला आघाडी जिलाप्रमुख अलका नीलेश पारडे ने किया. उन्होंने कहा कि, अब तक की सभी मर्सिडीज का पूरा हिसाब दें, उसके सभी कागजात मीडिया के सामने लाएं, नहीं तो मातोश्री की सीढियों पर नाक रगडकर माफी मांगनी चाहिए.
नीलम गोर्‍हे ने कभी भी संगठन मजबूति के लिए मेहनत नहीं ली. जिस जिले में वह रहती है, वहां पर भी शिवसेना का विस्तार नहीं किया. इतनाही नहीं तो कभी नगर सेवक के रूप में वे निर्वाचित नहीं हुई. नीलम गोर्‍हे ने मातोश्री के केवल आदेश से 6 टर्म विधायकी हासिल की, ऐसा आरोप करना उचित नहीं. अगर पार्टी के लिए वे इतनीही महत्वपूर्ण होगी तो वे जनता से निर्वाचित होकर दिखाएं, यह चुनौती भी अलका पारडे ने दी. नीलम गोर्‍हे ने किए वक्तव्य का निषेध करने के लिए महिला आघाडी अमरावती जिला प्रमुख अलका निलेश पारडे के नेतृत्व में दर्यापुर में महिला आघाडी की ओर से नीलम गोर्‍हे की प्रतिमा को कालीख पोतकर निषेध किया गया. तथा नारेबाजी गई. इस समय तहसील प्रमुख गीता अढाउ, शहर प्रमुख सुनीता सावरकर, उपशहर प्रमुख संगीता बनारसे, रेखा बुध, स्नेहलता तलोकार, अर्चना नंदू पाटील पखाले, भावना सोलंके, माया वानखेडे, सुनीता पलसपगार, छाया बिजवे, सीमा सराफ,चंद्रकला बोंडे, निर्मला टाले, बेबी जिरापुरे, भारती जिरापुरे, दीपाली पारडे आदि सहित महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित रही.

Back to top button