अमरावती
शिवसेना(उबाठा) ने बांटी बुंदी

अमरावती/दि.30– ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शिवसेना उध्दव बाला साहब ठाकरे की ओर से 28 सिंतबर को नागपुरी गेट चौराहे पर बुुंदी वितरण किया गया. इस समय जिला प्रमुख सुनिल खराटे, याह्या खान पठान, शब्बीर शाह पत्रकार, पराग गुडधे, धाणे पाटील, शमीउल्ला खान पठान, मोहतशीम अहेमद, सै.अफसर अली, अहमद खान ठेकेदार, शमीम खान सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद थे.