अमरावती

मनपा पर शिवसेना की ही सत्ता होगी

शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव का प्रतिपादनv

अमरावती/ दि.2 – हिंदु हृदय सम्राट स्व.बालासाहब ठाकरे ने 80 प्रतिशत समाज कारण व 20 प्रतिशत राजकारण की नीति बनाकर शिवसेना को राजनीति में सक्रीय किया, उसी सिध्दांतो पर आज भी शिवसैनिक चल रहा है. शिवसेना जनता के लिए है, ऐसा प्रतिपादन जिला संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव करते हुए कहा कि आगामी मनपा चुनाव में शिवसेना का ही बोल-बाला रहेगा. मनपा पर भगवा लहरायेंगे.
स्थानीय लढ्ढा प्लॉट के गजानन महाराज मंदिर परिसर में शिवसेना प्रभाग प्रमुख विवेक अन्ना पवार व युवा सेना शहर प्रमुख चेतन काले व्दारा परिसर में शाखा का उद्घाटन व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में जिला संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, जिला प्रमुख राजेश वानखडे, श्याम देशमुख, पूर्व विधायक धाने पाटील, पार्षद प्रशांत वानखडे, अर्चना धामने, गजानन आकोडे, मनोज कडू, उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, युवा सेना जिलाप्रमुख प्रमोद धनोकार, स्वराज ठाकरे, उपजिला प्रमुख वैभव मोहोकार मौजूद थे. इस वक्त मान्यवरों के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज व स्व.बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उसके बाद शाखा का उद्घाटन किया गया. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय जिला संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव ने कहा कि, शिवसैनिकों में आपसी मतभेद होना संभव नहीं है. आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क में सभी जुट जाये यह संकल्प ले कि मनपा में शिवसेना की ही सत्ता हो. सम्मेलन में अन्य मान्यवरों ने भी अपने-अपने मनोगत व्यक्त किये. कार्यक्रम में महेश भिड्डा, किशोर पवार राजू कोटेजा, राजू धामडे, मंगेश गाले, बंडू धामने, आंनद जोशी, दिलीप राउत, संदीप शेलके, अरुण मेटेकर, दत्त फरतडे, प्रतिक जवंजाल, आदित्य ठाकरे, प्रतिक कलस्कर, गजू कदम, मंगेश कराले, सचिव वराले, मंगेश बागर, शिवराय पवार, हरिश पवार, अमन काले, शुभम डेंगे, अक्षय महाजन, आशिष झलके, अमोल बिसने सहित बडी संख्या में परिसरवासी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button