अमरावती

शिवसेना जयहिंद मार्केट के दुकानदारों के साथ : धाने पाटील

बडनेरा के थानेदार से की मुलाकात

* दुकानें न हटाने संबंध में की चर्चा
अमरावती/दि.4-बडनेरा के जयहिंद मार्केट में कई वर्षों से व्यवसाय करने वाले 13 दुकानदारों की दुकानें अवैध तरीके से हटाई गई. दुकानें हटाने के बाद इन दुकानदारों पर दबाव बनाकर कुछ मुआवजा देकर उनसे जबरन सहमति लिखकर ली गई. जिससे कारण यहां के दुकानदारों पर भुखमरी की नौबत आ गई है. इस मार्केट से शेष दुकानेें भी हटाने का प्रयास करने पर दुकानदारों ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के माध्यम से धाने पाटील से संपर्क किया. तथा उन्हें जयस्तंभ मार्केट में बुलाया. इस समय धाने पाटील ने दुकानों को हिम्मत दिलाई तथा उन्हें कहा कि, वे उनके साथ है.
गुुरुवार 3 अगस्त की शाम 6 बजे धाने पाटील ने दुकानदारों से भेंट कर उनकी समस्या सुनी. पश्चात बडनेरा के थानेदार से मुलाकात की. इस दौरान धाने पाटील ने दुकानदारों की समस्या थानेदार के समक्ष रखी. यहां के शेष दुकानदारों को पूरी तरह से कानूनी सुरक्षा मिलें और किसी स्थिति में उनकी दुकानें हटाई नहीं जाए, मार्केट परिसर से जेसीपी हटाया जाए, इसको लेकर थानेदार से चर्चा हुई. इस चर्चा दौरान धाने पाटील के साथ मनोज गजबिये, हेमंत गजबिये, रहमतभाई, अब्दुल आरीफ, राजू अंकलवार, सुखलाल कैथवास, महेश धरमानी, अब्दुल आरीफ, उमेश वाट, शेखर धिमे, शाहीदखान, सय्यदईसाक, सय्यद हारूण, अकबरभाई, जुबेरखान, अलिमभाई, मोईनशेख, आरीफभाई, बिल्लूभाउ, महेशभाउ, वसीमखान, आदिलशेख, आणिसखान, मौसीनखान, तथा दुकानदार रहमतखान, अब्दुल आरीफ, रवि जनरल, विक्रम ठाकुर, हाजी इब्रान अहेमद, हाजी अनवरखान, लाईक पटेल, शादीक अली, सय्यद हारूण, सय्यद ईसाक, आदि दुकानदार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button