अमरावती

शिवसेना की महिलाओं ने किया भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश

जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधरी के नेतृत्व पर जताया विश्वास

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधरी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए, कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठोड, तहसील अध्यक्ष राजकुमार पावडे, सरचीटनीस राजू चिरडे के प्रयासों से शिवसेना महिला पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लिया. जिमसें पूर्व ग्राम पंचायत सदस्या सिंधु डोहीफोडे, रामकली वैष्णव, आशा सोनटक्के, संजीवनी मुकुंद, निशा राठोड, उमा राउत, ललिता आसरकर, शीतल आसरकर,रेखा लसनकर, सुनंदा सुने सहित सैकडो महिलाओं का समावेश था.

Back to top button