अमरावती

स्वतंत्र दिन के अवसर पर शिवसेना का रक्तदान शिबिर

49 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान

चांदूरबाजार-/ दि.17  समूचे देश में आजादी के 75 साल होने के अवसर पर आजादी का अमृत महत्सव मनाया गया तो वही चांदूर बाजार में ंशिवसेना व युवासेना द्वारा स्वतंत्र दिन के इस अवसर पर मंगलवार को रक्तदान शिबीर का आयोजन किया था, जिसमें कुल 49 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इस शिबीर का आयोजन युवासेना शहर प्रमुख शुभम सपाटे द्वारा किया गया. इसी प्रकार इस उपक्रम में जिल्हाप्रमुख राजेश भाऊ वानखडे, उपजिल्हा प्रमुख नरेंद्र भाऊ पाटोळे, शिवसेना तालुका प्रमुख आशिष वाटाणे, शिवसेना शहर प्रमुख शैलेश पांडे, युवासेना तालुकाप्रमुख पवन राऊत, इसी तरह वीरसेना सामाजिक संघटना के सागर भगवान खळे, सामाजिक संघटना के सागर वानखडे, हनुमान व्यायाम क्रीडा मंडल के आनंद अहिर, हिंदु युवा वाहिनी के प्रवीण कडू प्रमुखता से उपस्थित थे.

Back to top button