अमरावती

शिवसेना का घर-घर सैनिटाइजर छिडकाव अभियान

शिवेसना महानगर प्रमुख पराग गुडधे का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में शिवसेना आली ‘आपले दारी घेऊन सैनिटाइजर फव्वारणी’ अभियान घरो घरी इस अभियान का आयोजन शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे द्बारा किया गया है. इस अभियान अंतर्गत अमरावती महानगर के प्रत्येक प्रभागों में पहुंचकर सैनिटाइजर का छिडकाव किया जाएगा.
अभियान की शुरुआत 1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर सुबह 9 बजे महापौर चेतन गावंडे के निवास से होगी. जिसमें सभी महानगर के नागरिक व शिवसेना स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने प्रभागों में इस अभियान को सहकार्य करे तथा शिवसेना शाखा के प्रमुखों से विभाग प्रमुखों से व प्रभाग प्रमुख तथा पार्षदों से संपर्क स्थापित करे ऐसा आहवान शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने किया है.

Back to top button