अमरावती उपज मंडी में उबाठा शिवसेना का ‘हो जाने दो चर्चा’ कार्यक्रम
विधान परिषद सदस्य विलास पोतनीस रहे कार्यक्रम में उपस्थित
* केंद्र व राज्य सरकार की विविध योजनाओं की नागरिकों से चर्चा कर खोली पोल
अमरावती/दि.4– शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के निर्देश पर संपूर्ण महाराष्ट्र में ‘हो जाने दो चर्चा’ कार्यक्रम आज अमरावती उपज मंंडी में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विलास पोतनीस प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने पिछले 9 साल में केंद्र की विविध योजनाओं पर नागरिकों से चर्चा कर उनकी पोल खुली.
इस कार्यक्रम में अमरावती विधानसभा संपर्क प्रमुख विजय साटम, बडनेरा विधानसभा संपर्क प्रमुख राजेश हजारे, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, जिला प्रमुख श्याम देशमुख, उपजिला प्रमुख नरेंद्र निर्मल, तहसील प्रमुख आशीष धर्माले, भैया साहेब निर्मल, पंडितराव ठाकरे, सचिन पाटिल, नीलेश जामठे, दिलीप डहाके, कोकाटे काका, सुरेश किटुकले समेत अनेक शिवसैनिक व नागरिक उपस्थित थे. विधायक विलास पोतनीस ने अटल पेंशन योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना, किसान के्रडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, अमरावती मनपा के बढाए गये घर टैक्स समेत विविध मुद्दों पर तथा किसानों के कृषि माल को गारंटी मूल्य मिलने को लेकर नागरिकों से चर्चा कर पोल खोली. हर दिन यह कार्यक्रम शहर के विभिन्न प्रभागों में आयोजित कर केंद्र की विविध योजनाओं का भांडा फोड किया जा रहा है.