अमरावतीविदर्भ

बेहद शानदार रही शिवसेना की तान्हा पोला स्पर्धा

कोरोना के चलते कॉम्पिटीशन फ्रॉम होम का हुआ आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० –शिवसेना के अमरावती सहसंपर्क प्रमुख तथा पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर द्वारा हर साल की तरह इस बार भी पोला पर्व के अवसर पर छोटे बच्चों के लिए तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. लेकिन इस बार कोरोना के संकट को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम की तरह कॉम्पिटीशन फ्रॉम होम का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्पर्धा में शामिल होनेवाले सभी बच्चों को अपने घर पर रहकर ही मिट्टी व लकडी से बने बैलों की सजावट कर उसके फोटो व वीडियो वॉटसएप पर भेजने थे. इस स्पर्धा का परिणाम गुरूवार २० अगस्त को घोषित किया गया. जिसमें १ हजार १ रूपये का प्रथम पुरस्कार रौनक पारित, ७०१ रूपये का द्वितीय पुरस्कार श्रेयांक बिजवे तथा ५०१ रूपये का तृतीय पुरस्कार अनिरूध्द नेमाडे को देने की घोषणा की गई. इसके साथ ही देवांश पलसकर, अद्वैत दारोकर, अभिनव सराफ, अथर्व गुढे, मधुर पवार, सानवी करूले, काव्या तांबसकर, गार्गी पंचवटी, श्लोक काले, वरद अग्रवाल, नीति गुंबले, प्रसाद वाघमारे, अथर्व बनारसे व अंश नाकोड को प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की गई. इसके अलावा इस स्पर्धा में भाग लेनेवाले सभी स्पर्धकों के पालकों हेतु भी लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था. जिसमें सोने की नथ का प्रथम पुरस्कार वंदना बुनगे, कांजीवरम पैठनी का द्वितीय पुरस्कार माया खरवडे तथा डिनर सेट का तृतीय पुरस्कार प्रीति विटालकर के नाम निकला. इस स्पर्धा में परीक्षक के तौर पर प्रा. किशोर रामचंद्र बुरंगे ने काम किया.shivsena-pola-3-amravati-mandalshivsena-pola-2-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button