मजीप्रा कार्यालय में शिवसेना का धरना आंदोलन
जलापूर्ति में भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई करने की मांग
अमरावती/दि.18-स्थानीय विमवि नवसारी परिसर की कॉलोनियों में विगत तीन वर्षों से जलापूर्ति निश्चित समय पर नहीं हो रही है. किसी भी समय पर जलापूर्ति की जाती है एवं होने वाली जलापूर्ति अत्यल्प होने के साथ ही नल में फोर्स नहीं होता, जिसके चलते यहां की महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई स्थानों पर पाईप पाईन लिकेज होने के कारण मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है. जिससे बीमारी बढ़ने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. नई पाईप लाईन पर से कनेक्शन देते समय संबंधित अधिकारी व ठेकेदार ने भ्रष्टाचार किया है. इस भ्रष्टाचार की जांच कर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाये, आदि मांगों को लेकर शिवसेना वि.म.वि. नवसारी के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कठोरा नाका परिसर के मजीप्रा कार्यालय पर धरना आंदोलन किया.
आंदोलन का नेतृत्व वैशाली विधात, प्रभाग प्रमुख सुरेश चौधरी, संजय पिंजरकर द्वारा किया गया. इस समय विधानसभा संगठक नितिन हटवार, विभाग प्रमुख बंडु कथिलकर, युवासेना शहर प्रमुख शुभम जवंजाल, शाखा प्रमुख शैलेश बाभुलकर, धीरज ठाकुर, सुमित पारडे, संध्या भुगूल, कविता अतकरे, संगीता धांडगे, संध्या डुडूल, सुजाता महाडीक, प्रतीक्षा पिंजरकर, कल्पना बाभुलकर, मोहन वंजारी, विजय सोनार, भुमेश वल्के, अंकुश कोल्हे, पिंटु सरडे, अनुप मानकर, अतुल चव्हाण, सचिन इंगले, संदीप वैद्य, संजय मोरे, विकिन गुहे, अनिस पटेल सहित शिवसैनिक व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.