अमरावतीमुख्य समाचार

कृषि अधीक्षक कार्यालय में शिवसेना का ठिया

बीमा कंपनी प्रतिनिधि व्दारा पैसों की मांग?

अमरावती/दि.26- नांदगांव खंडेश्वर तहसील के किसानों का इस बार अतिवृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ. जिसके लिए किसानों ने समय पर फसल बीमा कंपनी के पास शिकायत की. बीमा कंपनी प्रतिनिधि ने समय रहते सर्वे नहीं किया. गलत जानकारी दज की. जिसके खिलाफ शिवसेना उबाठा नेता प्रकाश मारोडकर के नेतृत्व में किसानों ने कृषि अधीक्षक कार्यालय में ठिया आंदोलन शुरु कर दिया. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन शुरु था. किसानों ने आरोप लगाया कि बीमा कंपनी प्रतिनिधि पैसों की मांग कर रहे हैं. मारोडकर ने दावा किया कि कृषि अधिकारी को सबूत के रुप में ऑडिया क्लीप सुनाकर बताई. किसान काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने संबंधितों पर फौरन अपराध दर्ज करने और फसल बीमा के क्लेम मंजूर करने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन ठिया शुरु कर दिया.

Related Articles

Back to top button