मोर्शी में हुई शिवसेना की समीक्षा बैठक
जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी व अन्य ने किया मार्गदर्शन
मोर्शी-/दि.21 शिवसेना के नवनिर्वाचित जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के नेतृत्व में गत रोज मोर्शी शहर एवं तहसील के शिवसेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों की एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव को देखते हुए जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी ने उपस्तितों को मार्गदर्शन किया.
इस समय उन्होंने कहा कि शिवसेना में विगत दिनों हुई बगावत के बाद बड़े पैमाने पर संगठनात्मक बदलाव होते दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते शिवसेना के इतिहास में पहली बार किसी शिवसैनिक को अपने ही जिले के संपर्क प्रमुख के तौर पर नियुक्ति प्रदान की गई. जिसके चलते मूलतः अमरावती से ही वास्ता रखने वाले सुधीर सूर्यवंशी को अमरावती जिले के संपर्क प्रमुख के तौर पर नियुक्ति दी गई है और अब उनके नेतृत्व में पार्टी द्वारा मोर्शी शहर व तहसील सहित जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में पूरी ताकत के सात काम किया जाएगा.
इस समीक्षा बैठक में शिवसेना के सेना पदाधिकारियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किेए. इस अवसर पर शिवसेना के सह संपर्क प्रमुख बालासाहब भागवत,जिला समन्वयक किशोर माहुरे, विधान सभा संगठक बंडू सायत, उपजिला प्रमुख योगेश घारड, युवा सेना जिला प्रमुख धीरज खोडस्कर, महिला आघाड़ी की उपजिला प्रमुख क्रांति चौधरी, युवा सेना के उपजिला प्रमुख उपेन कुमरे, मोर्शी तहसील प्रमुख रवि गुल्हाने, मोर्शी शहर प्रमुख घनश्याम शिंगरवाडे, वरिष्ठ शिवसैनिक सुरेश विटालकर, युवा सेना तहसील प्रमुख विपीन ढोंगे, युवा सेना मार्गदर्शक उमेश शहाणे, युवा सेना समन्वयक राहुल शहाणे सहित नरेन्द्र वानखडे, मुन्ना रायचुरा, निलेश आघाडे, मुकुंद ठाकरे,ओंकार काले, निलेश पोहोकार, अंकुश राऊत, शुभम पाचघरे आदि अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे.