कराड के पुतले को शिवसेना शिंदे गुट ने लटकाया फांसी पर
पंचवटी चौक पर किया तीव्र आंदोलन

* सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का किया निषेध
अमरावती/दि. 5– बीड जिला अंतर्गत मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड और उसके साथिदारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के पदाधिकारियों ने गत रोज स्थानीय पंचवटी चौक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस समय सरपंच संतोष देशमुख मामले में गिरफ्तार वाल्मिक कराड के पुतले को पंचवटी उडानपुल से लटकाते हुए प्रतिकात्मक फांसी भी दी गई. साथ ही आंदोलन दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.
इस आंदोलन में शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले व निशांत हरणे, उपजिला प्रमुख किशोर राठोड, वैद्यकीय जिला प्रमुख अमित मेश्राम, चांदुर रेलवे तहसील प्रमुख पंकज राठोड, शहर प्रमुख गोलू यादव, यातायात सेना शहर प्रमुख प्रतिक देशमुख सहित अनेकों सेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया.