अमरावती

शानदार रहा शिवसेना का मशाल जनसंवाद दौरा

गोपालनगर शाखा का उद्घाटन

अमरावती/ दि. 31-उध्दव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना द्बारा महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में मशाल जनसंवाद दौरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सुतगिरणी प्रभाग स्थित जयमाता दी मंगल कार्यालय में आयोजित सम्मेलन को लोगों को अच्छा प्रतिसाद मिला. ढोल बाजे के बीच गोपाल नगर शाखा फलक का उद्घाटन करने के बाद मशाल पदयात्रा निकाली गई थी. यह यात्रा समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद उपस्थितों को संबोधित किया गया.
सम्मेलन में प्रास्ताविक उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, मंच संचालन प्रतिक कलसकर ने किया. कार्यक्रम के दौरान ममता कलसकर, महिला मित्र मंडल, न्यू प्रभात कॉलोनी महिला मंडल, शिवशक्तिनगर महिला मंडल की ओर से पराग गुडधे को संत शिरोमणी गजानन महाराज की प्रतिमा भेंट दी गई. समारोह में शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व विधायक धाने पाटिल, जिला प्रमुख सुनील खराटे, डॉ. राजेन्द्र तायडे ने भी मार्गदर्शन किया. इस समय नितीन हटवार, सुनील राउत, संजय गव्हाले, गजानन गुजरे, रवि कदम, वंदना गव्हाले, इंद्रजीत नागदिवे, मदन मानकर, अमोल लाड, प्रमोद भास्कर, दीपक जगताप, राजेन्द्र कलस्कर, किशोर काटोलकर, मंगेश कुकडकर, प्रणय देशमुख, दीप काले, गोविंद रोकडे, तेजस पाचपोर, रजनी जयसिंगपुरे, शिल्पा गणेशे, लता देशमुख, रूपाली मोकलकर, राजश्री देशमुख, लीना नांदुरकर, संगीता मोकलकर, संगीता जयसिंगपुरे, अर्चना शेवतकर, प्रिया कावरे, रमा बारब्दे, सारिका सगणे, मीना पवार आदि ने उपस्थिति दर्शाई.

Back to top button