अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

2 मई को संभाग के प्रत्येक जिले में शिवसेना का ट्रैक्टर मोर्चा

पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख, सांसद सावंत का निर्धार

* सांस्कृतिक भवन में 5 जिलों का बडा सम्मेलन
* कर्जमाफी का वादा पूरा करने हेतु प्रदर्शन
अमरावती / दि. 15– शिवसेना उबाठा के पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख और सांसद अरविंद सावंत ने महायुति सरकार द्बारा घोषणापत्र का कर्ज माफी का वादा पूरा करने आगामी 2 मई को सभी 6 जिलों में हजारों किसानों को साथ लेकर मोर्चा निकालने का निर्धार और आवाहन किया. वे आज दोपहर सांस्कृतिक भवन में पार्टी के निर्धार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. भवन जहां खचाखच भरा था.
वहीं मंच पर संभाग के यवतमाल के सांसद संजय देशमुख, चाारों विधायक व उपनेता नितिन बाबू देशमुख बालापुर, दर्यापुर के गजानन लवटे, सिध्दार्थ खरात मेहकर, वणी के संजय नेरकर, पूर्व सांसद अनंत गुढे, जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले, पार्टी प्रवक्ता एड. जयश्री शेलके, दिलीप जाधव, रमेश जाधव, राजेंद्र, नरेंद्र खेडकर आदि उपस्थित थे.
* बीजेपी पर तगडे प्रहार
सांसद सावंत ने बीजेपी पर तगडे प्रहार करते हुए कहा कि जिन बालासाहब ने बीजेपी नेताओं को हिन्दुत्व की सीख दी. वही बीजेपी आज शिवसेना उबाठा को हिन्दुत्व सिखाने पर तुली हुई है. सावंत ने कहा कि सहकारिता का सबसे बडा आंदोलन महाराष्ट्र में रहने पर भी सहकारिता विश्व विद्यालय बीजेपी ने गुजरात में खोला. उन्होंने बुलढाणा में युवा किसान की सभी के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग लेकर आत्महत्या की घटना का उल्लेख कर कहा कि वे हैरान है कि इतने पर भी क्षेत्र के किसान खामोश कैसे बैठे हैं ? केन्द्रीय मंत्री रह चुके सावंत ने कहा कि आज के सत्ताधीश जनता को असल मुद्दों से दूर रखने की अथवा गुंगी की दवाई दे रहे हैं. जय श्री राम का नारा लगाकर किसान आत्महत्या, महिला अत्याचार, बेरोजगारी, कर्ज माफी के वादे से मुकर जाना जैसे मुद्दे भुलाने विवश कर रहे हैं. अपने नपे तुले संबोधन में यूबीटी शिवसेना नेता ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम न लेते हुए ‘दाढी वाला’ के रूप में उनका उल्लेख किया. उन्होंने भाजपा पर कठोर होते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा में अयोध्या, नाशिक, चित्रकूट अर्थात आदर्शवादी राम के सभी प्रिय क्षेत्र में इसीलिए हार गई. उन्होंने पीएम मोदी पर भी लगातार झूठ बोलने का आरोप करते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते जीएसटी का विरोध किया था. इंधन दरवृध्दि का विरोध किया था. रूपए के गिरते मूल्य का विरोध किया था. यह सभी सत्ता में आते ही विरोध बदल गये.
10- 10 हजार के मोेर्चे
बालापुर के विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि सावंत जी आदेश करें तो पश्चिम विदर्भ में प्रत्येक जिले में 10-10 हजार के मोर्चे निकालने के लिए शिवसेना उबाठा तैयार है. 5 हजार गांवों में शिव सैनिक संपर्क करेंगे और किसानों को मोर्चे में आने के लिए प्रेरित करेंगे. देशमुख ने कहा कि पश्चिम विदर्भ में पार्टी का स्ट्राइक रेट शानदार रहा. 7 सीटें उसे लडने के लिए मिली. जिसमें से 4 विधायक चुने गये हैं. पांचवीं बुलढाणा की सीट 800 वोट से रह गई. देशमुख ने उपस्थितों में जोश भरा. ऐसे ही उपनेता सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व सांसद अनंत गुढे, विधायक नेरकर, विधायक लवटे, विधायक खरात ने भी पार्टी के क्षेत्र में मजबूत होने का दावा कर उपस्थितों में जोश भरने का प्रयत्न किया. सभी नेता और कार्यकर्ता गले में केसरिया दुपट्टा डाले थे. उसी प्रकार जय भवानी और जय शिवाजी के उदघोष बारंबार हो रहे थे. संचालन जिला प्रमुख पराग गुडधे ने किया. गुडधे के नेतृत्व में पिछले दिनों हुए किसान कर्जमाफी आंदोलन का अमूमन सभी नेताओें ने संबोधन में उल्लेख किया.
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि अरविंद सावंत के आगमन पर पटाखों की लडियां फोडी गई. ढोल ताशे बजाये गये. उसी प्रकार सांसद सावंत के संबोधन से पहले तुतारी बजाई गई. वे मंच के बीच में खडे होकर बोले.

Back to top button