अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा से सुनील खराटे को शिवसेना उबाठा गुट की टिकट

पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में खुद अपने हाथों से सौंपा ए-बी फॉर्म

अमरावती/दि.24- गत रोज महाविकास आघाडी के तीनो प्रमुख घटक दलों के बीच सीटों के बटवारे को लेकर फॉर्मूला तय होते ही शिवसेना उबाठा ने अपने कोटे में रहने वाली 85 सीटों में से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. जिसमें बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके साथ ही गत रोज शिवसेना उबाठा के पार्टी ्प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुद अपने हाथों बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र हेतु सुनील खराटे को उम्मीदवारी के लिए पार्टी का ए-बी फॉर्म सौंपा. इस समय पूर्व सांसद अनंत गुढे, बडनेरा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे सहित शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी व महानगर प्रमुख पराग गुडधे भी उपस्थित थे.
बता दें कि, गत रोज महाविकास आघाडी द्वारा राज्य की 288 सीटों का बंटवारा करते हुए कांग्रेस, शरद पवार गुट वाली राकांपा व शिवसेना उबाठा को 85-85 सीटें देने का निर्णय लिया गया. वहीं शेष सीटों पर मविआ में शामिल घटक दलों के प्रत्याशी खडे करने का फैसला लिया गया. इसके उपरान्त शिवसेना उबाठा ने अपने हिस्से में आयी 85 में से 65 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किये. जिनमें बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र का भी समावेश है. शिवसेना उबाठा ने अपने अपने हिस्से में आयी बडनेरा सीट से पार्टी के जिला प्रमुख सुनील खराटे को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है. खास बात यह रही कि, गत रोज पार्टी द्वारा उम्मीदवारी घोषित किये जाते समय सुनील खराटे अपने समर्थक पदाधिकारियों के साथ मुंबई में ही मौजूद थे. जिन्हें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने हाथों से पार्टी का एबी फॉर्म प्रदान किया. यह खबर सामने आते ही अमरावती शहर सहित जिले में खराटे समर्थकों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई.
उल्लेखनीय है कि, किसी समय शिवसेना का मजबूत किला रहने वाला बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र विगत विधानसभा चुनाव के समय भी शिवसेना के हिस्से में गया था और तब एकीकृत शिवसेना की ओर से दिवंगत विधायक संजय बंड की पत्नी प्रीति बंड को शिवसेना द्वारा प्रत्याशी बनाया गया था. लेकिन उन्हें महज 14 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पडा था. इस बार भी शिवसेना उबाठा की टिकट हेतु प्रीति बंड के नाम को लेकर चर्चा चल रही थी. साथ ही पार्टी के जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे व पूर्व सांसद अनंत गुढे भी बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने के इच्छुक थे. जिसमें से पार्टी ने सुनील खराटे के नाम पर अपनी अंतिम मुहर .
* प्रीति बंड के समर्थकों में निराशा व असंतोष
– अमरावती के ‘मातोश्री’ पर शिवसैनिकों का लगा जमावडा
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड चुकी प्रीति बंड को इस बार भी इस निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उबाठा की टिकट हेतु प्रबल दावेदार माना जा रहा था और प्रीति बंड ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में अपना प्रचार व जनसंपर्क भी शुरु कर दिया था. परंतु बीती शाम जिस समय प्रीति बंड साई नगर परिसर में अपने समर्थकों के साथ प्रचार व जनसंपर्क कर रही थी, लगभग उसी समय के आसपास पार्टी द्वारा शिवसेना उबाठा को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की खबर सामने आयी. जिसके चलते अपना जनसंपर्क अभियान बीच में ही छोडकर प्रीति बंड अपने समर्थकों के साथ अपने घर लौट आयी. जिसके बाद उनके विवेकानंद कालोनी परिसर स्थित निवास ‘मातोश्री’ पर बंड समर्थक शिवसैनिकों का जमावडा लगना शुरु हो गया और इन शिवसैनिकों ने पार्टी द्वारा प्रीति बंड जैसी निष्ठावान कार्यकर्ता की अनदेखी किये जाने पर अपनी नाराजगी जताने के साथ ही अपना असंतोष भी व्यक्त किया. वहीं शिवसेना उबाठा की महिला आघाडी जिलाध्यक्ष प्रीति बंड ने सभी शिवसैनिकों को शांति व स्वयं से काम लेने की बात कहते हुए फिलहाल पार्टी के इस फैसले पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया.
* मैं भी था इच्छूक, लेकिन नेतृत्व का आदेश सर्वोपरि
शिवसेना उबाठा द्वारा पार्टी के जिला प्रमुख सुनील खराटे को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के बाद प्रीति बंड गुट की ओर से दर्शायी गई नाराजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा कि, वे खुद भी बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की टिकट हासिल करने की रेस में थे और पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लडना चाहते थे. लेकिन अब चूंकि पार्टी नेतृत्व द्वारा अपना निर्णय दिया जा चुका है. ऐसे में अब सभी दावेदारों ने अपने-अपने दावों को परे रखकर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी एकजूटता से काम करना चाहिए. क्योंकि शिवसेना में पार्टी नेतृत्व का आदेश ही सर्वोपरि होता है.

Related Articles

Back to top button