ग्रामपंचायत चुनाव में जीत पर शिवसेना का विजयोत्सव

जिला प्रमुख सुनील खराटे (Sunil Kharate) के नेतृत्व में जल्लोष

अमरावती/दि.21 – ग्रामपंचायत चुनाव में शिवसेना ने राज्य में और अमरावती जिले में अभुतपूर्व सफलता हासिल की है. शिवसेना ने इस जीत का विजयोत्सव मनाया. शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में कल बुधवार को दोपहर राजकमल चौक पर शिवसैनिकों ने पटाखों की आतिषबाजी कर जल्लोष किया.
राज्य में हुए ग्रामपंचायत चुनाव में शिवसेना पार्टी प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना पूरी ताकद से उतरी थी. इसका परिणाम यह रहा कि राज्य व अमरावती जिले में शिवसेना ने अभुतपूर्व सफलता हासिल की. शिवसेना से संबंधित तथा समर्थित पैनल ने अनेक ग्रामपंचायतों पर अपना भगवा झंडा फहराया है. ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार ही इतने बडे प्रमाण में शिवसेना ने अपनी ताकद दिखाई है. इस जीत का जिला शिवसेना की ओर से विजयोत्सव मनाया गया. शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने कल बुधवार को दोपहर राजकमल चौक पर पटाखों की आतिषबाजी की ओर मिठाई बांटकर आनंद व्यक्त किया. इस समय पराग गुडधे, प्रकाश तेटू, विकास शेलके, सागर ढोके, प्रवीण हरमकर, आशिष धर्माले, संजय सेटी, प्रवीण अब्रुक, पंजाबराव तायवाडे, ललित झंझाड, प्रशांत वानखडे, दिनेश चौधरी, संतोष चांदवानी, जयंत इंगोले, नीलेश हिवरकर, राम करुले, अमित वानखडे, योगेश विजयकर, प्रतीभा बोपशेट्टे, वर्षा भोयर, उमेश सेवक, संदीप इंगोले, शेख रियाज, पवन दलवी, बब्बुभाई, अब्दुल शकील, रामा सोलंके, नंदू काले, परमानंद अहेरवाल, बंडू कथिलकर, अक्रम पठाण समेत अन्य शिवसैनिक शामिल हुए थे.

Back to top button