अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
कठोरा गांव में शिवशाही मित्र मंडल ने मनाया शिवजयंती उत्सव

अमरावती/दि.19 – समिपस्थ कठोरा बु. गांव स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में शिवशाही मित्र परिवार द्वारा आज बडी धूमधाम के साथ महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज का जयंती उत्सव मनाया गया. इस समय शहर के ख्यातनाम बिल्डर अरुण कालबांडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया.