विधानसभा चुनाव तक राजापेठ आरओबी पर नहीं स्थापित होगी शिवप्रतिमा
खुद राणा गुट की ओर से दिये गये स्पष्ट संकेत
अमरावती/दि.20– स्थानीय राजापेठ परिसर में बने रेल्वे ओवरब्रिज के उपर तिगड्डे वाले स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किये जाने को लेकर वर्ष 2022 से युवा स्वाभिमान पार्टी एवं प्रशासन के बीच तनातनी चल रही है. जो गत रोज उस समय और अधिक तेज हो गई थी. जब विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा के समर्थक एक बार फिर आरओबी पर शिवजयंती के उपलक्ष्य में शिवप्रतिमा स्थापित करने की जिद पर अड गये थे और आरओबी पर मनपा प्रशासन द्वारा ट्राफिक आईसलैंड का नाम लेते हुए बनाये गये किलेनुमा चबूतरे का पुजन करते हुए शिवप्रतिमा स्थापित करने का नियोजन कर लिया गया था. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चबूतरे के चारों ओर तगडा बंदोबस्त लगाया गया था तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों को चबूतरे का पूजन नहीं करने दिया गया. जिसके उपरान्त युवा स्वाभिमानियों ने आरओबी पर छत्रपति संभाजी महाराज उडान पुल लिखे हुए नाम फलक के पास अस्थायी शिवप्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया. साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता जीतू दुधाने ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि, पुतला स्थापित करने हेतु कोई हडबडी नहीं की जाएगी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजापेठ आरओबी पर शिवप्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसका सीधा मतलब यह भी है कि, अब से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव तक रेल्वे ओवरब्रिज पर पुतला स्थापित करने को लेकर शांतिवाला माहौल रहेगा.
बता दें कि, वर्ष 2022 में 12 जनवरी को राजमाता जिजाउ की जयंती का औचित्य साधते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी ने राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज पर छत्रपति शिवाजी महाराज का आदमकद पुतला अकस्मात ही 11 जनवरी की रात लाकर स्थापित कर दिया था. जिसे अतिक्रमण का मामला मानते हुए मनपा प्रशासन द्वारा कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच हटा दिया गया था. उस समय से मनपा प्रशासन व युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर तनातनी चलनी शुरु की. वहीं अब इस वर्ष 19 फरवरी को शिवजयंती का औचित्य साधते हुए राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने की घोषणा युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा की गई. जिससे माहौल एक बार फिर गर्म हो गया तथा स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु रेल्वे ओवरब्रिज के उपर पुलिस का 24 घंटे पहरा लगा दिया गया. साथ ही गत रोज तगडा बंदोबस्त भी लगाया गया था. गत रोज अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक युवा स्वाभिमानियों का दल राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज पर पहुंचा तथा आरओबी के उपर बीचोंबीच बने चबूतरे का पूजन करने की जिद करने लगा. इस समय पुलिस द्वारा रोके जाने पर दोनों पक्षों के बीच कुछ हद तक धक्का-मुक्की भी हुई. जिसके बाद युवा स्वाभिमानियों ने उड़ानपुल के दूसरे छोर पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अस्थाई पुतला रखकर पूजन कर आरती की. डीजे पर जमकर नाचे. भव्य आतिशबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जयघोष के जमकर नारे लगाये.
बता दें कि, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर उसी चबूतरे पर माल्यार्पण कर पूजा करने की जिद को लेकर युवा स्वाभिमान के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोपहर 4 बजे ही राजापेठ उड़ानपुल पर पहुंचे. साथ में पुष्पमालाएं लेकर आये थे. मगर पहले से उड़ानपुल पर तैनात दंगा नियंत्रण पथक के जवानों ने उन्हें पूजन करने व माल्यार्पण करने से रोका. तब से यहां का माहौल गर्म होने लगा. इस बात की खबर लगते ही तत्काल एसीपी जयदत्त भवर राजापेठ उड़ानपुल पर पहुंचे. उन्होंने उड़ानपुल पर बंदोबस्त बढ़ाने के निर्देश दिये और किसी को भी उस चबूतरे पर पूजन नहीं करने देने की हिदायत पुलिस कर्मचारियों को दी. इसके बाद उड़ानपुल पर पुलिस का अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया. पश्चात शाम 7 बजे धीरे-धीरे युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक-एक कर इकट्ठा होने लगे. माहौल को देखते हुये एसीपी जयदत्त भवर, ट्रैफिक की एसीपी पूनम पाटिल, क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की निरीक्षक सीमा दातालकर अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, दंगा नियंत्रण पथक, सीआईई स्क्वॉड, कमांडो, ट्रैफिक पुलिस का दल मौके पर तैनात हो गया. युवा स्वाभिमानियों ने पहले उसी चबूतरे पर माल्यार्पण करने का प्रयास किया. परंतु पुलिस ने उन्हें धकेलते हुये वहां से हटा दिया. इस चबूतरे के ठीक सामने उड़ानपुल पर लगे धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज उड़ानपुल बोर्ड के पास छत्रपति शिवाजी महाराल के बैनर पोस्टर लगाये. फूलों से पुल को सजाया. डीजे के साथ भव्य आतिशबाजी की. विधिवत पूजन कर यहां रखे गये छत्रपति शिवाजी महाराज के अस्थाई पुतले की जयदेव जयदेव शिवराया… आरती की और सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डीजे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का जयघोष करते हुये जमकर डान्स भी किया. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता जीतू दुधाने, विनोद गुहे, अनूप अग्रवाल, सचिन भेडे, अजय जयस्वाल, सूरज मिश्रा, मुकेश वासेवाय, रितिक सिंह, संजय गायकवाड, डॉक्टर भांडे, पंकज बोबडे, अनिकेत देशमुख, कुशल बोबडे, नीतांशु इटोरिया, पराग चिमोटे, मुकेश गिरी, राज मिश्रा, अश्विन ऊके, खुशाल गोडाणे, अनिकेत देशमुख, हरिभाऊ सोल्ड, नीलेश भेंडे, अनूप खडसे, विकी बिसणे, नितिन तायडे,सुमति ढोके, किशोर पिवाल, नितीन बोरेकर, भूषण पाटणे, विकेश सिसोदिया, विनीत राजपूत, शैलेंद्र कस्तुरे, वैभव बजाज, विपिन पुरी उपस्थित थे.
* अगले विधानसभा चुनाव तक आरओबी पर स्थापित हो जाएगा पुतला
– वाईएसपी प्रवक्ता जीतू दुधाने ने जताया विश्वास
इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता जीतू दुधाने ने कहा कि, इसके पहले इस जगह पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किया गया था. मगर अनुमति न होने का बहाना कर महापालिका ने पुतले की अवमानना करते हुये अपने कब्जे में रख लिया है. अब पुतला तो वहीं बिठाएंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व पुतला स्थापित करने की अनुमति की खानापूर्ति को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद बडी धूमधाम के साथ राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज पर महाराष्ट्र के आराध्य दैवत व मराठी मनों के मानबिंदू छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किया जाएगा.