अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
शिव टेकडी जगमगाई, विधायक खोडके द्बारा मानवंदना

अमरावती/दि.19- छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर विधायक सुलभा खोडके द्बारा शिवटेकडी पर सबेरे 10.30 बजे पुष्प मानवंदना का कार्यक्रम रखा गया. कई गणमान्य इस समय उपस्थित थे. संपूर्ण परिसर में अत्यंत मनमोहक लाइटिंग की गई है. जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गये.