अमरावतीमहाराष्ट्र

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवभजन एवं फूलों की होली

कलंत्री व बूब परिवार का आयोजन

अमरावती/ दि. 7-महाशिवरात्रि पर्व पर कलंत्री व बूब परिवार द्बारा कलंत्री निवास पर शिव भजन एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई. वही देवांश कलंत्री द्बारा प्रस्तुत शिव तांडव की सभी ने सराहना की. कार्यक्रम के दौरान नमन कलंत्री ने भजनों की प्रस्तुति दी.
उसी प्रकार आरती सोमानी, डॉ. मंजूश्री बूब, विजयालक्ष्मी कलंत्री, नम्रता सोमानी, पूनम सोमानी, अंशु खत्री, नम्रता डागा, संजय डागा ने भजन प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में चंद्रकला बूब, रजनी नावंदर, ओमप्रकाश नावंदर, रेखा कलंत्री, विनोद कलंत्री, डॉ. मुरली बूब, रोहण कलंत्री, सुरेखा सोमानी, सरला बूब, बसंती देवी खिवसरा, अनिता खिवसरा, कविता खिवसरा, डॉ. मनन बूब, डॉ. दर्शना बूब, राहुल सोमानी, दीपांशु खत्री, वंश सोमानी, मनन सोमानी, प्रियांशु खत्री उपस्थित थे.

Back to top button