अमरावती

महाजनपुरा में मना शिव जन्मोत्सव

शिवाजी महाराज के पुतले का हुआ भव्य लोकार्पण

* शिवसेना उबाठा का आयोजन
अमरावती/ दि. 11 शिव जयंती के अवसर पर ठाकरे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे द्बारा महाजनपुरा परिसर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के नूतनीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया था. बीती शाम 5 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में पिछडा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज. मो. अभ्यंकर के हाथों सभी कामों का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल व प्रदीप वडनेरे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, दिनेश बूब, प्रवीण हरमकर, रतन डेंडूले, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, रघुनाथ विजयकर, प्रदीप बाजड, ललित झंझाड, विवेक कलोती, जयश्री कुर्‍हेकर, अर्चना धामने उपस्थित थे.
शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे की संकल्पना व संयोजन के चलते आयोजित इस कार्यक्रम में ठाकरे गुट वाली शिवसेना के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button