अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

महाकाल मंदिर की झांकी देखने उमडे शिवभक्त

अमरावती 23– राजापेठ के शहीद भगतसिंह मंडल में दर्शायी गई उज्जैन के महाकाल मंदिर की झांकी देखने बडी संख्या में भाविक उमड रहे हैं. गणेशोत्सव को सफल बनाने अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के साथ सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय हिंगासपुरे, प्रफुल बोबडे, अरुण भगत आदि अनेक पदाधिकारी-कार्यकर्ता का सहयोग मिल रहा है.

Back to top button