अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवगढ में शिव जन्मोत्सव उत्साह से मनाया

प्रफुल्ल क्षीरसागर का व्याख्यान

* डॉ. नितिन धांडे का किया सम्मान
अमरावती/ दि. 22-छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर 19 फरवरी को सुबह 11 बजे सार्वजनिक शिव जयंती उत्सव समिति द्बारा शिवगढ (शिवटेकडी) में शिव जन्मोत्सव कार्यक्रम इंजी. सुरेंद्र आडे की अध्यक्षता में शान से संपन्न हुआ. विशेष अतिथि विधायक सुलभा खोडके, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, किशोर बोरकर, रामेश्वर अभ्यंकर, एड. महेंद्र चांडक, प्रकाश राउत, हर्षा ढोक, दिनेश बूब, दीपक लोखंडे उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता प्रफुल्ल क्षीरसागर ने शिव प्रेमियों को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि, छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में आम जनता एकजुटता से रहती थी. शिवशाही के समय में प्रजा के साथ कोई भेदभाव नहीं होता था.
इन दिनों लोकतंत्र जाति- धर्म में बिखरा हुआ है. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के दिन स्मरण कर सच्ची शिवशाही का अब क्रियान्वयन करना जरूरी है. वर्तमान समय में अंधविश्वास, बुवाबाजी बहुत बढ गई है. ऐसा भी उन्होंने मार्गदर्शन में बताया. शिवशाह व आज के लोकतंत्र का परामर्श इस विषय पर प्रमुख वक्ता प्रफुल्ल क्षीरसागर ने अपने सटीक प्रबोधनात्मक व्याख्यान के माध्यम से शिवप्रेमियों का मार्गदर्शन किया. उत्सव के दौरान 16 से 19 फरवरी तक विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन कर पुरस्कार का वितरण किया गया. वक्तृत्व स्पर्धा में सौरभ गुडधे प्रथम, अनिकेत महल्ले द्बितीय, पूर्वा केवटी को तीसरा पुरस्कार मिला. जबकि राधिका जगताप व मनस्वी तायडे को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला. निबंध स्पर्धा में स्वरा कांबले प्रथम, आराध्य सोनवणे द्बितीय, समृध्दि लोणारे तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रार्थना नवले व सुहानी रिठे को मिला. चित्रकला स्पर्धा में श्रुतिका काले प्रथम, सोहम बिजवे द्बितीय, आराध्या जगताप तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रियंत लखोरे, आज्ञा सोलंके को मिला. प्रतियोगियों को नकद राशि, सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया.
* सफल विद्यार्थियों का सम्मान
पीडीएल स्कॉलर एकेडमी अमरावती के विद्यार्थियों ने राजकीय स्तर की अभ्यागत स्पर्धा में अमरावती व अकोला में चैम्पियन विनर प्राइज हासिल कर सफलता प्राप्त की. ऐसे सफल विद्यार्थियों का शिव जयंती उत्सव कार्यक्रम में आयोजन समिति की ओर से सम्मान किया गया. इस प्रतियोगिता में सैकडों विद्यार्थियों का सहभाग था. कार्यक्रम की शुरूआत बाल व्याख्याता आराध्या गजानन ठाकरे ने शिवचरित्र से की. जबकि अविनाश बावस्कर द्बारा प्रस्तुत पोवडा ने सभी का ध्यान बंटाया. कार्यक्रम का संचालन संजय ठाकरे, पल्लवी यादगिरे ने किया. आभार मयूर विधे ने माना.
कार्यक्रम की सफलतार्थ संभाजी बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मनीष पाटिल, जया डवरे, राम बावस्कर, मनोज सोलंके, मंजू ठाकरे, पूजा लोखंडे, वैशाली शिकें, कविता कचवे, विजया काले, दर्शन शेरेकर, मैथिली पाटिल, गजानन जवंजाल, अरविंद पागरूत, वैशाली पागरूत, आरती बोंदरकर, अबोली वानखडे, आम्रपाली वानखडेे, पल्लवी बावस्कर ने परिश्रम किए. शिव जन्मोत्सव में मराठा सेवा संघ, संभाजी ब्रिगेड,, जेसीआई अमरावती, धनश्री प्रतिष्ठान सभी समविचारी संगठरनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिवप्रेमी सैकडों की संख्या में उपस्थित थे. शिवजयंती उत्सव का समापन वनभोजन से किया गया.

Back to top button