अमरावती

महर्षी पब्लिक स्कूल में मनाई शिवजयंती

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए कविताएं व पोवाडे

अमरावती/दि.19 – स्थानीय महर्षी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जयंती समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रशांत राठी के करकमलों व्दारा दिप प्रज्जवलन के साथ की गई. शाला सचिव स्वाति मैडम तथा प्रधानाचार्य वामसी की उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों ने छत्रपती शिवाजी महाराज की वेषभूषा साकार की तथा कविताएं व पोवाडे प्रस्तुत किए. उपस्थित मान्यवरों ने सभी विद्यार्थियों को छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन कार्यो की विस्तृत जानकारी दी.

Back to top button