अमरावती

विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई शिवजयंती

गौरव ठाकरे मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की आज तिथि के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर जयंती मनाई गई. गौरव ठाकरे मित्र परिवार द्बारा आज रेलवे स्टेशन के शिवाजी चौक पर जयंती के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज का पूजन कर मास्क, खिचडी, व छाछ का वितरण किया गया व मान्यवरों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. दोपहर 12 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज के पूजन समारोह का आयोजन राष्ट्रवादी कांग्रेस अमरावती विधानसभा अध्यक्ष धीरज श्रीवास कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू धर्माले व यश खोडके के मार्गदर्शन में किया गया था.
कोरोना संकट काल को देखते हुए शासन द्बारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए गौरव ठाकरे मित्र परिवार की ओर से मान्यवरों के हस्ते छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया और कार्यक्रम के पश्चात मास्क का वितरण किया गया. इस समय धीरज श्रीवास, गुड्डू धर्माले, यश खोडके, अरविंद इंगोले, प्रतीक पाटिल, दिनेश शर्मा, गौरव ठाकरे, समीर डोंगरे, राजेश धोटे आदि उपस्थित थे.

Back to top button