अमरावती

बी एस पाटिल महाविद्यालय में मनाई शिवजयंती

रासेयो पथक का आयोजन

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.22 – भारतीय विद्यामंदिर द्बारा संचालित भगवंतराव शिवाजी पाटिल महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्बारा हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन किया गया था. छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में सभी जनता सुखी रहे जिसको लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने कार्य किए थे. उनके राज्य में कृषि, व्यापार, आर्थिक व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं व जन कल्याणकारी योजना उनके द्बारा चलायी गई थी.
नई युवा पिढी को छत्रपति शिवाजी महाराज के द्बारा किए गए कार्यो की जानकारी हो, इस उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय परिसर में शिवाजी महाराज की जयंती का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर उनका अभिवादन किया गया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डॉ. नंदू घोडके ने किया. इस समय प्रा. खंडेराव, सदानंद गावंडे, राजू बच्छ, प्रमोद मेटकर, परमेश्वर खांडेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button