* छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव समिति का कार्यक्रम
चांदूर रेलवे/ दि. 16– यहां की छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव समिति व्दारा 19 व 20 फरवरी को भव्य-दिव्य शिव जयंती का उत्सव आयोजित किया गया है. इस शुभ घडी में होने वाले शिव व्याख्यानमाला को संबोधित करने के लिए शिवसेना की उपनेता सुविख्यात वक्ता सुषमा अंधारे 20 फरवरी को चांदूर रेलवे के कार्यक्रम में पहुंचेगी, ऐसी जानकारी आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
समाज प्रबोधन के लिए सुषमा अंधारे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी. इसके अलावा मनोरंजन से प्रबोधन के रुप में अकोला के प्रसिध्द शिव पोवाडा गायक भगवान गावंडे व उनकी टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. बता दे कि, शहर में पहली बार इतने बडे भव्य-दिव्य स्वरुप में शिवजयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ऐसा विश्वास आयोजकों ने इस समय व्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रमुख निमंत्रीत मेहमान के रुप में पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप की उपस्थिति रहेगी. 19 फरवरी की सुबह 10 बजे शिवाजी नगर से महाराज के पुतले को माल्यार्पण कर पूजन के बाद भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करेगी. 20 फरवरी की शाम 5 बजे शिव व्याख्यान का कार्यक्रम जिला परिषद स्कूल के मैदान पर आयोजित किया गया है. इन दोनों कार्यक्रमों में शिवप्रेमी नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान पत्रकार परिषद के माध्यम से किया गया. इस समय पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर वाघ, पंस. सदस्य अमोल होलेे, निवास सूर्यवंशी, शिट्टू सूर्यवंश, विजय कडू, सतपाल वरठे, सागर दुर्योधन आदि उपस्थित थे.