अमरावती

बिजली विभाग कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

27 संगठनों ने सरकार की नीतियों पर की नाराजी व्यक्त

अमरावती/दि.17 – स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के समीप बिजली भवन कार्यालय के सामने बिजली कामगार संगठन की ओर से सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस समय 27 संगठनों ने एक साथ आकर सरकार की नीतियों पर नाराजी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह बीएसएनएल की अवस्था हो चुकी है, उसी तरह सरकारी विभाग की भी अवस्था है. जिस तरह मोबाइल के क्षेत्र में निजीकरण किया गया है, उसी तर्ज पर बिजली विभाग को भी निजीकरण करने के लिए सरकार सोच रही है. इसलिए बिजली विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए बुधवार को अमरावती जिले सहित राज्य में प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में 27 संगठन सभा में शामिल हुए. जिनमें सबॉर्डिनेट इंजीनियर असो., बिजली क्षेत्र कामगार संगठन, महाराष्ट्र राज्य वर्क फेडरेशन, महाराष्ट्र राज्य स्वतंत्र बहुजन संगठन, स्वाभिमानी वर्कर्स फेडरेशशन आदि उपस्थित थे. सभा में उज्जवल गावंडे, नितिन गावफडे, चंदू बानुबाकोडे, महेश जाधव, वीजू तायडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार की इस नीति पर नाराजी व्यक्त करते हए समय आने पर अमरावती जिले सहित संपूर्ण राज्य में ब्लैक आऊट करने की चेतावनी दी. वहीं 29 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भव्य मोर्चा निकालने की घोषणा भी की.

Related Articles

Back to top button