* विभिन्न चौक-चौराहों पर लिया बंदोबस्त का जायजा
* उडानपुलों को ऐहतियात के तौर पर रखा गया बंद
अमरावती/दि.22- गत रोज पंचाग तिथी अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समूचे शहर में बडे हर्षोल्लास व धुमधाम के साथ मनायी गई. जिसके चलते शहर में पूरा दिन एक से बढकर एक आयोजनों का सिलसिला चलता रहा. साथ ही देर शाम भव्य-दिव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया. इन तमाम आयोजनों के दौरान शांति तथा कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु सुबह से ही पूरे शहर में जगह-जगह पर कडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. साथ ही सभी उडानपूलों को भी ऐहतियात के तौर पर आवाजाही के लिहाज से बंद रखा गया था. वहीं देर शाम खुद शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने भी खुद ऑन रोड उतरकर हालात की समीक्षा करने के साथ-साथ पुलिस बंदोबस्त का जायजा लिया.
बता दें कि, गत रोज शिव जयंती के उपलक्ष्य में शहर में करीब 60 अलग-अलग स्थानों पर शिव पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. साथ ही खोलापुरी गेट, सिटी कोतवाली व नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्रों में चार अलग-अलग शोभायात्राएं निकाली गई थी. इस बात के मद्देनजर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाते हुए बंदोबस्त में 2 डीसीपी, 5 एसीपी, 24 पुलिस निरीक्षक, 84 पुलिस उपनिरीक्षक, 1 हजार 350 पुलिस कर्मचारी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्यूआरटी प्लाटून, 3 एसआरपीएफ कंपनी व 500 होमगार्ड को तैनात किया गया था. इसके अलावा दामिनी पथक व बीट मार्शल पथक एवं मोबाईल सीआर वैन द्वारा शहर में लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही थी. साथ ही साथ खुद शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने बीती शाम शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए अलग-अलग स्थानों पर लगाये गये पुलिस बंदोबस्त का जायजा लिया और अपने अधिनस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये.