अमरावती

शिव जयंती निमित्त कबड्डी स्पर्धा का आयोजन

32 टीम हुई सहभागी

* मराठा फ्रेन्ड्स क्लब का उपक्रम
अमरावती/दि.22- स्थानीय रुख्मिणीनगर के मराठा फ्रेन्ड्स क्लब की ओर से मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव निमित्त कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. पारंपारिक खेल को महत्व देते हुए यह कबड्डी स्पर्धा 60 किलो वजन के गुट में हुई. इसमें कुल 32 टीम सहभागी हुई थी. स्पर्धा की शुरुआत डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, उद्योजक नितीन कदम, नगरसेविका जयश्री डहाके, नुतन भुजाडे, नगरसेवक प्रदीप हिवसे, अर्चना सवई, नयना गावंडे के हाथों छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर एवं जय भवानी जय शिवाजी के जयघोष से की गई. स्पर्धा देखने के लिए परिसर व शहर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
* अमरावती का विनायक क्रीड़ा मंडल विजयी
स्पर्धा की विजयी टीम को स्व. निलय बोंडे, स्व. निलेश गावंडे, स्व. चंदन पाटील, स्व. पराग चांदूरकर की स्मृति निमित्त प्रथम पुरस्कार 1501, द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए प्रदान किए गए. स्पर्धा का अंतिम मुकाबला निमगव्हाण के जय गुरुदेव क्रीड़ा मंडल व अमरावती के विनायक क्रीड़ा मंडल के बीच हुआ. इसमें विनायक क्रीड़ा मंडल अमरावती ने जीत हासिल की. मुकाबले में मॅन ऑफ द मैच ऋषि पोहोकार, बेस्ट प्लीयर सौरभ मरसकोल्हे की टीम रही.
इस अवसर पर स्पर्धा परीक्षक के रुप में राजेश कोराटे, सुरज पाटील, कबड्डी स्पर्धा का संचालन पंकज गुल्हाने ने व आभार प्रदर्शन उमेश भगत ने किया.स्पर्धा की सफलतार्थ बंडू विघे, किशोर देशमुख, किशोर भुयार,बालासाहब केने,विनोद गावंडे,बालासाहब सवाई, श्याम गुल्हाने,विजय डहाके,बबन सोलव,नितिन डहाके,अरविंद ढोकणे, अंकुश डहाके, नितिन घुरडे, प्रवीण मेटकर, राजेन्द्र ठाकरे, राजेन्द्र निंबालकर,संतोष वैद्य,निलेश कोराटे,नवल जिरापुरे, शशीकांत बोंडे,अनंत सवाई,धीरज गावंडे,गिरीष उथखेडे,अतुल काले, संदीप ठाकरे, सागर मारोटकर, अतुल वानखडे, विजय खंडारे, पवन पेलणकर, संजय काले,विशाल जाधव,संजय मोहोड,सुरज मोंढे,ऋषि रोहणकर, करण चंदन, अंकुश गजभिये, प्रथमेश शिरभाते ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button