अमरावतीमुख्य समाचार

शिवजयंती पर होगा ‘आई’ ग्रंथ का विमोचन

स्व. सिंधुताई सपकाल के जीवन पर लिखा गया है ग्रंथ

* मिशन आईएएस का स्तुत्य उपक्रम
अमरावती/दि.29– आगामी 19 फरवरी को शिवजयंती के अवसर पर स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख आईएएस अकादमी द्वारा मिशन आईएएस अंतर्गत ख्यातनाम समाजसेविका पद्मश्री स्व. सिंधुताई सपकाल के जीवनचरित्र पर लिखीत ‘आई’ ग्रंथ का समारोहपूर्वक विमोचन किया जायेगा. इस ग्रंथ में महाराष्ट्र के कई ख्यातनाम लेखकों के लेखों और कवियों की कविताओं का समावेश किया गया है. जिसका प्रकाशन शिवजयंती के अवसर पर कई आईएएस अधिकारियोें की उपस्थिति में किया जायेगा.
इस ग्रंथ का संपादन डॉ. पंजाबराव देशमुख आईएएस अकादमी के मिशन संचालक प्रा. डॉ. नरेशचंद्र काठोले द्वारा किया गया है तथा इस ग्रंथ में शाहीर सुरेश वैरालकर (पुणे), अभिमत विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक संजय पांडे (नागपुर), ख्यातनाम कवि शिवराज जामोदे (तेल्हारा), कवि व लेखक अशोक काले, भोजराज रेवणे, अजयकुमार गुप्ता, ख्यातनाम चित्रकार प्रा. विजय राउत, पद्मा देसाई (नासिक), चारूदत्त चौधरी, प्रा. डॉ. शुभांगी इंगोले, हेमचंद फडके, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शुक्ला, संगीता संतोष दलाल तथा गिरीश कुलकर्णी की रचनाओं का समावेश किया गया है. इस ग्रंथ का मुखपृष्ठ ख्यातनाम चित्रकार तथा बॉम्बे आर्ट सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष प्रा. विजय राउत द्वारा रेखांकित किया गया है.
इस ग्रंथ की पहली आवृत्ति का प्रकाशन 19 फरवरी को होगा. वहीं दूसरी आवृत्ति का प्रकाशन आगामी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया जायेगा. ऐसी जानकारी मिशन आईएएस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती के जरिये दी गई है.

Related Articles

Back to top button