अमरावती

शिव व्याख्यान ने जलाई वैचारिक क्रांति की मशाल

प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख ने व्याख्यान के जरिए प्रस्तुत किया शिवचरित्र

अमरावती/दि.22- छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त आयोजित शिव व्याख्यान से उपस्थित नवयुवकों में वैचारिक क्रांति की मशाल जलाई गई. शिव व्याख्याता प्राचार्य अरविंद देशमुख ने शिवाजी महाराज का इतिहास युवा पीढी के सामने रखते हुए आज छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार, कार्यप्रणाली, मानवता का ध्यान आज के हर युवाओं ने आचरण में लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ऐसा कहा.
नांदगांव पेठ के नवयुवकों ने शिवजयंती दिन निमित्त कोई भी रैली न निकालते पढकर बडा होने की वृत्ति को सार्थक करते हुए रविवार को संत काशीनाथ बाबा संस्थान में प्रा.डॉ. अरविंद देशमुख के शिव व्याख्यान का आयोजन किया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में सरपंच कविता डांगे, सत्कारमूर्ति के रुप में तिरमदास कापडे, विश्वनाथ गिरपुंजे, योगेश ढवली, राहुल तायडे, संजय सोनोने, महादेव व्यवहारे, उमेश शिरभाते, प्रमोद चौके, सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक संतोष शेंदरकर, मो.एजाज, आसाम रायफल सैनिक प्रियंका रायफल आदि उपस्थित थे. शिवप्रेमी आयोजन समिति की तरफ से प्रारंभ में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का पूजन व महाआरती की गई. पश्चात पुलिस, एसआरपीएफ में कार्यरत सुपुत्रों के पालकों का शाल व पुस्तक देकर सत्कार किया गया. विशाल तायडे ने प्रस्ताविक किया. सरपंच कविता डांगे ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए युवाओं व्दारा आयोजित इस उपक्रम का स्वागत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऋत्विक इंगोले, अमित डोईफोडे, नितिन पोटफोडे, रोशन डोईफोडे, धीरज खोखले, अविनाश शिंदे, सौरभ आमले, तेजस ठवकर, प्रसाद आमले, रितिक आमले, वैभव राउत, आशीष आमले, प्रज्वल सरोदे ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम का संचालन संदीप आकोलकर ने किया.

Related Articles

Back to top button