अमरावती

शिवप्रेमी ने साकार की चॉक द्बारा शिवप्रतिमा

आज शिवजयंती (Shiv Jayanti) पर विशेष

चांदूर बाजार/दि.19 – हिंदवी स्वाराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती के उपलक्ष्य में शिवप्रेमी आशीष किटुकले ने रायगढ किले पर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की हुबहु प्रतिमा चॉक द्बारा साकार की. इतना ही नहीं उन्होंने रायगढ किले का महाद्बार भी चॉक से साकार किया.
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कुछ नया करें इस संकल्पना को लेकर शिवभक्त आशीष के मन में विचार आया और उन्होंने अपनी कल्पना को चॉक के माध्यम से मुर्त रुप देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की हुबहु सुंदर प्रतिमा साकार की. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Back to top button