अमरावतीमहाराष्ट्र

धामंत्री प्राचीन नागेश्वर ज्योर्तिंलिंग महादेव संस्थान में शिवमहापुराण

19 फरवरी को कौंडण्यपुर से धामंत्री कलशयात्रा

* प्रेसवार्ता में दी जानकारी
अमरावती /दि.17– महाशिवरात्रि के पावन पत्र पर धामंत्री स्थित प्राचीन नागेश्वर ज्योर्तिलिंग महादेव संस्थान में 20 से 27 फरवरी के दौरान शिवमहापुरान कथा का आयोजन रोजाना दोपहर 1 से 5 बजे तक किया गया है, ऐसी जानकारी स्थानीय मराठी पत्रकार संघ भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मंदिर संस्थान अध्यक्ष कैलासकुमार पनपालिया ने दी.
मंदिर संस्थान अध्यक्ष कैलाशकुमार पनपालिया ने बताया कि, कथा का वाचन चिंचगांव स्थित सुप्रसिद्ध कथा वाचक शिवदास महाराज श्रृंगारे अपनी मधुर वाणी में किया जाएंगा. शिवमहापुरान कथा के पहले 19 फरवरी को कौंडण्यपुर से धामंत्री भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और सुबह 8 बजे कौंडण्यपुर में कलश पूजन, पालकी पूजन, विदर्भ की गंगा वर्धा नदी से जल लाकर भगवान शंकर को जल अर्पण किया जाएगा. जिसमें सभी भाविक भक्तों से सहभाग लेने का आग्रह मंदिर संस्थान के विश्वस्तों द्वारा किया गया है. प्रेसवार्ता में मंदिर संस्थान के अध्यक्ष कैलाशकुमार पनपालिया, संस्थान के विश्वस्त रवींद्र भोयर, मोहन इंगले, विजय करडे, धीरज चांडक, रमेशराव राउत, नीलेश टवलारे, महारुद्र मारोती संस्थान जहागिरपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश परतानी, विठ्ठल-रुख्मिणी संस्थान कौंडण्यपुर के विश्वस्त अतुल ठाकरे, गोपी वेरुलकर उपस्थित थे.

Back to top button