अमरावतीमहाराष्ट्र

वल्लभ नगर में शिव महापुराण कथा आरंभ

तुषारकृष्णा महाराज की सुश्राव्य वाणी में कथा वाचन

अमरावती/दि.21-शहर के वल्लभनगर, पुरुषोत्तम कॉलनी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 20 फरवरी से श्री शिव महापुराण कथा आरंभ हुई है. श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा वाचक तुषारकृष्णा महाराज की सुश्राव्य वाणी में कथा श्रवण का लाभ भक्त ले रहे है. मंदिर के अध्यक्ष दिलीप मकवाने, सचिव नंदकिशोर पेटकर, उपाध्यक्ष प्रमोद राउत, कोषाध्यक्ष महेंद्र बोपुलकर, सहसचिव प्रदीप कलसकर, गजानन उगले, गजानन कुसम्बे, अनिल चांदेकर, भानुदास वाघमारे, संदीप ठाकरे, अतुल राउत, गजानन शेलके, सहित रवींद्र कलसकरप, सुधाकरप डहाके इन विश्वस्तों और भक्तों की मेहनत से श्री शिव महापुराण कथा आयोजन संभव हुआ है. कार्यक्रम का संचालन शिवराज पारटकर ने किया. इस अवसर पर तुषारकृष्णा महाराज ने प्रवचन के माध्यम से युवाओं को बुराई से दूर रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम दौरान रेखा ढोले, रंजना शेलके, जया मकवाने, कलसकर, रंजना राउत, सविता दांडगे, माला राउत, सुमिता पेटकर, तिवसकर, कुसुंबे, शारदाताई, ओम राउत, देशमुख, रिता सवई, वाघमारे, अर्चना बोपुलकर का सहयोग मिला.

Back to top button