अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार व अविस्मरणीय रहा सिंधी सोशल एकता का शिव-पार्वती होली मिलन

फैन्सी ड्रेस, भजन व कला प्रतियोगिता का आयोजन

* विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण
अमरावती/दि.23– सिंधीं सोशल एकता की ओर से शुक्रवार 14 मार्च को शिव पार्वती होली मिलन का आयोजन किया गया. स्थानीय होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन और प्रतिभागियों की आकर्षक वेशभूषा से यह कार्यक्रम शानदार और अविस्मरणीय रहा.

कई महिलाओं ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया और ईनाम जीते. फैन्सी ड्रेस, भजन गायन, कला, मंत्र प्रतियोगिता, एक मिनट प्रश्न प्रतियोगिता, टोपी गेमी प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और कई इनाम जीते. डान्स कॉम्पिटिशन में डांस कम्पीटिशन में प्रथम वरपलश, गुरूमित हरदीप सिघ उँधड़ले एवं अक्षरा नैरेंद्र खबरखदे, गणेशजी वंदना डान्स में मयूरी शरद विधाने व प्रीत प्रकाश बावड़ी ने द्वितीय स्थान तथा शिव तांडव नृत्य में युवान कार्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर पांच वर्षिय बालकों ने सुंदर डान्स की प्रस्तुति दी. इसी तरह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सवित्रि नामदेव बोडके व द्वितीय स्थान मोहिनी बसंत पवार ने प्राप्त किया. मंत्र जाप प्रतियोगिता में प्रथम कविता मोटवानी व द्वितीय स्थान पर विन्नी आहूजा रहे.

* आकर्षक वेशभूषा को ने मोहा
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम शिव-पार्वती जोड़ी दिशा साहनी शिवजी व महिमा गेमनानी पार्वती माँ को मिला. तथा दूसरे नंबर पर श्री रामजी और सीता माँ की वेशभूषा को मिला. छोटी माता रानी रूही पिंजानी और नंद की वेशभूषा करने वाले अंश मोटवानी, व भूतनाथ की वेशभूषा करने वाली आर्या मोटवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शिव ही सत्य है, शिव सुंदर है, इस सुंदर संरचना के आधार पर आयोजित होलीमिलन अविस्मरणीय रहा.

शिव-पार्वती होली मिलन यह अतिसुंदर संरचना सिंधी सोशल एकता की महिलाओं ने की. मुख्य अतिथि के रूप में वडाली के डॉ.नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय के बच्चों को आमंत्रित किया गया था. गणेश वंदना के पश्चात इन बच्चों का स्वागत उपहार देकर किया गया. सिंधी सोशल एकता ग्रुप ने इन सभी बच्चों को मुख्य अतिथि माना. इन बच्चों के सम्मान में उषा शंकर भटेजा ने शब्द सुमनों से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि, नारी के प्रति सम्मान व आदर इस बात को दिखाता है कि हम कितने सभ्य समाज का हिस्सा हैं. अपने लिए सम्मान की उम्मीद करना हर नारी की अपेक्षा नहीं, बल्कि अधिकार है. नारी के अनेकों रूप हर किसी के जीवन में खास भूमिका निभाते हैं. वह मां, बहन, पत्नी, भाभी, बहू, साथी, टीचर जैसे अनेक रूपों में जीवन के हर मोड़ पर साथ खड़ी होती है. सभी बालिका देश का गौरव हैं.

* अंध विद्यालय को कूलर प्रदान
भीषण गर्मी को देखते हुए सिंधी सोशल एकता ग्रुप ने मिलकर अंध विद्यालय के बच्चों के लिए डेजर्ट कूलर उपहार स्वरूप दिया गया. कार्यक्रम दौरान सभी महिलाओं को सोनरूपम ज्वेलर्स की तरफ से उपहार कूपन मिला. अलग-अलग प्रतियोगिता में जीतने वाली सभी महिलाओं को ओम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, शंकर भटेजा, मुकेश हरवानी, पब्लिक स्पीकिंग क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मोटवानी, कोमल तरडेजा, डॉ.रिया अरोरा, कशिश गेमनानी, उषा बुधवानी, किरण पंजवानी की ओर से दिया गया. इस अवसर पर सिंधी एकता ग्रुप ने होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल के अनिल तरडेजा ने कार्यक्रम हेतु उत्तम व्यवस्था करने तथा लजीज व्यंजन का आनंद देने पर उनका आभार व्यक्त किया.

* इनकी रही सहभागिता
शिव-पार्वती होली मिलन में उषा बुधवानी, नीलम अरोरा, पिंकी घुंडियाल, उषा त्रिकोट, रितु कारडा, साखी कारडा, प्रियंका वरंदानी, सीमा नाडवानी, गुंजन मोटवानी, रिना साहानी, रिटा साहानी, हिना पिंजानी, कशिश गेमनानी, पलक लुल्ला, प्रिया राजपाल, भावना, कविता मोटवानी, लक्ष्मी भटेजा, धनवंती भटेजा, विन्नी आहूजा, कोमल भटेजा, कोमल नानड, प्रिया बुधवानी, खुशी पिंजानी, कांचन पिंजानी,भाविका भोजवानी, सोनाली भोजवानी, ज्योती भोजवानी, रेखा जयसिंघानी, नेहा लालवानी, आशा कुंंदवानी, प्रियंका काकानी, श्रद्धा कारडा, नीलम गोधवानी, सिमरन मदनानी, मंजू गोधवानी, रेखा गंगवानी, कविता मदनानी, पद्मा गोयलानी, किरण लालवानी, संगीता नेनानी, रिना गेलानी, महेक रामरख्यानी, विन्नी पमनानी, भावना आहूजा, भाविका पमनानी, राखी दोडाई, वर्षा अगीचा, पूनम भक्तानी, सिमरन नारायनी, संजना जीवतानी, रिटा लालवानी, हर्षिका बुधवानी, सोनल कारडा, मालानी भाभी, सौम्या क्रिश्नानी, श्रद्धा पंजापी आदि का समावेश रहा. कार्यक्रम दौरान चिराग तेजवानी, डिम्पल गोडेजा, सिमरन रुपवानी, दिया आवतरामानी, साक्षी रुपवानी, चाहत आवतरामानी, दीपा त्रिकोटी, मनीषा रामराहानी, नेहा बजाज, मधू नाडवानी, राधा त्रिकोटी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. आकर्षक वेशभूषा करने वाले बालकों में गीतिका पिंजानी, नमिता नांदवानी, मन्नत तरडेजा, यूवान कारडा, अंशिका मोटवानी, आर्या मोटवानी, रूही पिंजानी, चिराग तेजवानी का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button