अमरावती

वाधवानी फार्मसी कॉलेज में शिवस्वराज्य दिन

385 छात्र व प्राध्यापकों की उपस्थिति में विशेष कार्यशाला

अमरावती/दि.11– स्थानीय पी. वाधवानी फार्मसी कॉलेज में शिवस्वराज्य दिन पर्व पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज व स्वराज्य इस विषय पर इस विशेष कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया था. कार्यशाला में 385 छात्र व प्राध्यापकों ने शिरकत कर आयोजन को सफल बनाया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार के हस्ते कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डॉ. माधूरी चन्नावार, विद्यार्थी व प्राध्यापक उपस्थित थे. छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन कर कार्यशाला की शुरुआत की गई. डॉ. अभिजीत श्रीराव ने कार्यक्रम का प्रास्ताविक किया. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. चांदेवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, छत्रपति शिवाजी महाराज ने विभिन्न जाति-धर्म के लोगों को एकत्रित कर अन्याय के खिलाफ हुंकार भर कर स्वराज्य का सपना साकार किया. सभी छात्र इसी प्रकार जातिभेद भुलाकर एकत्रित आये व समाजोपयोगी उपक्रम चलाये, यह अपील भी उन्होंने की. पश्चात डॉ. माधुरी चन्नावार ने छत्रपति शिवाजी महाराज स्वराज्य संस्थापक विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यशाला की यशस्विता के लिए प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार के मार्गदर्शन में कार्यशाला सम्मेलन डॉ. अभिजीत श्रीराव, सुरज लांडगे, प्रा. ओम बिलोणे ने विशेष प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button