शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट का हुआ शुभारंभ

आषाढी एकादशी से हुआ ऊँ साईं राम रोटी उपक्रम शुरु

* राजकमल चौराहे पर बाँटा गया फलाहार, सप्ताह में 4 दिन होगा भोजन वितरण
अमरावती/दि.30– आषाढी एकादशी के पावन पर्व का औचित्य साधते हुए शहर में शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट की स्थापना करने के साथ ही ट्रस्ट के जरिए किए जाने वाले सामाजिक व सेवाभावी कामों का शुभारंभ किया गया. इसके तहत गत रोज ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. विजयकुमार चौबे तथा अध्यक्षा निशी चौबे द्बारा अपने सहयोगियों के साथ राजकमल चौराहे पर भाविक श्रद्धालुओं को साबुदाना खिचडी व फलाहार का वितरण किया गया. इसके साथ ही यह संकल्प लिया गया कि, ट्रस्ट द्बारा सप्ताह में 4 दिन ऊँ साईं राम रोटी उपक्रम चलाया जाएगा. जिसके तहत शहर के अस्पतालों में एवं मंदिरों के सामने जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
गत रोज राजकमल चौराहे पर ट्रस्ट के सामाजिक कामों और ऊँ साईं राम रोटी प्रकल्प का शुभारंभ करते हुए आषाढी एकादशी के पर्व पर भाविक श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में साबुदाना खिचडी व फलाहार वितरीत करते समय ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. विजयकुमार चौबे व अध्यक्ष निशी चौबे सहित आशीष मिश्रा, रमेश उर्फ पप्पू छांगानी, विनय शर्मा, सुमित डोरले, राम तिवारी, संगम गुप्ता, किशोर चव्हाण, घनश्याम कठाणे, सारिका मिश्रा, दिपिका तिवारी, दिपाली शहाकार, प्रीति मिश्रा, पूजा तिवारी व अश्विनी धुडे आदि सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

 

Back to top button