अमरावतीमुख्य समाचार

डेप्यूटी सीएम फडणवीस के हाथों होगा शिव प्रतिमा का अनावरण

सांसद नवनीत राणा ने किया शिवटेकडी का दौरा

* शिव प्रतिमा सहित सौंदर्यीकरण कामों कार्यों का लिया जायजा
अमरावती/दि.30 – शहर के बीचोबीच स्थित शिवटेकडी (मालटेकडी) पर स्थापित किये गये छत्रपति शिवाजी महाराज के नये अश्वारुढ पुतले और इस परिसर में किये जाने वाले कामों का गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा ने शिवटेकडी पहुंचकर प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही यह भी कहा कि, सौंदर्यीकरण कार्यों के लोकार्पण तथा पुतला अनावरण समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे और उनके ही हाथों इन सभी कामों का लोकार्पण किया जाएगा.
इस समय सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, अमरावती शहर का वैभव रहने वाली शिवटेकडी पर 1 करोड 25 लाख रुपए की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज का नया अश्वारुढ पुतला स्थापित किया गया है. साथ ही यहां पर 2 करोड रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण के विविध कार्य किये गये है. इस तरह से शिवटेकडी के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु 3 करोड 25 लाख रुपए खर्च करते हुए विविध कार्य किये गये है. ताकि शहर के बीचोबीच एक रमणीय प्रेरणा स्थल उपलब्ध हो सके.
इन सभी कामों का मुआयना करने के उपरान्त इसे लेकर संतोष जताते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, बहुत जल्द इन विकास कामों के लोकार्पण एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारुढ पुतले का लोकार्पण करने हेतु भव्य-दिव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें उपस्थित रहने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से समय मांगते हुए उन्हें आमंत्रित किया जाएगा.
सांसद नवनीत राणा द्बारा शिवटेकडी परिसर का निरीक्षण करते समय मनपा के उपायुक्त सीमा नेताम, कार्यकारी अभियंता खान व सदार, अभियंता हंबर्डे एवं पुतले का निर्माण करने वाले मूर्तिकार सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button